बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकालें?

|| बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकालें? | ICICI Bank बिना ATM Card के ATM Machine से पैसे कैसे निकालें? | बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करे? अकाउंट नंबर से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? ||

आज के समय में ATM Card का Use करना एक सामान्य बात हो चुकी है तथा अधिकतर लोग ATM Card का उपयोग करके ATM से पैसे निकालने के बारे में जानते है। लेकिन बहुत सी बार ऐसी स्थिती आ जाती है कि हमारे पास ATM Card नहीं होता है मतलब कहीं खो जाता है या घर भूल जाते है तथा हमें कैश की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति में हमें बहुत सी समस्यों का सामना करना पड़ जाता है।

लेकिन अगर आप इस Article में फि गयी Information को नीचे तक ध्यानपूर्वक पड़ते हैं। तो आपको ऐसी परिस्थिति में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि आज हम आपको इस लेख में बताने वाले है कि किस प्रकार आप बिना ATM Card का Use करे ATM Machine से कैश कैसे निकाल सकते है तो चलिये शुरू करते है –

बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकालें?

बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकालें

अगर आप बिना ATM Card के एटीएम मशीन से पैसे निकलना चाहते है तो आपको बता दें! कि इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसन है तथा इसके लिए आपको किसी Extra शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है।

लेकिन अभी इस Card Less cash की प्रक्रिया को भारत में दो बैंकों 1. ICICI Bank 2. SBI (State Bank of India) द्वारा ही केवल लांच किया गया है तो अगर आप आपका एकाउंट इन बैंकों में तभी आप Card Less Cash सुविधा का लाभ उठा पाओगे।

जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गयी है। तो आइए जानते है –

ICICI Bank बिना ATM Card के ATM Machine से पैसे कैसे निकालें?

यदि आप ICICI Bank के उपभोक्ता हो तथा बिना ATM Card के ATM Machine से पैसे को निकालना चाहते है तो नीचे दी गयी Information को Stap By Step Follow कर सकते है जो कुछ निम्न प्रकार है –

  • इसके आपको सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में iMobile App को डाउनलोड कर लेना है जो ICICI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट और Google Play Store पर बहुत आसानी से मिल जाएगा।

आप चाहे तो Download के Link पर क्लिक करके भी iMobile App को बहुत आसानी से डाउनलोड लर सकते है।

  • और फिर इस App को open करके इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेना है या फिर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप बैंक कर्मचारी की भी मदद ले सकते है।
  • जिसके बाद Services के Optiom पर क्लिक करना है तथा Card Less Cash Withdrawal के ऑप्शन का चयन करना है।
  • और फिर उस राशि को दर्ज करें जो पैसा आप निकलना चाहते है तथा अस्थायी PIN बनाएं।
  • जिसके बाद आपके बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

Note – बनाये गए अस्थायी PIN को तथा बैंक रेजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP दोनों को याद रखें। क्योंकि इसकी आपको आवश्यकता होगी।

  • फिर आपको नज़दीकी icici Bank की नज़दीकी ATM मशीन पर जाना होगा।
  • जहां मशीन में कुछ Option दिखाई देंगे। जिसमें से आपको Cardless Cash Withdrawal के ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • जिसके बाद ATM PIN (जो पहले बनाया था) तथा OTP (रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया था) दोनों को Step By Step दर्ज करना होगा।
  • दर्ज किए गये OTP और ATM PIN को वेरीफाई होने के बाद एटीएम मशीन से पैसे निकल जाएंगे।
  • इसके अलावा आपको बता दें कि इस प्रक्रिया के माध्यम से एक में केवल 20,000 रुपये को निकाला जा सकता है।

SBI Bank उपभोक्ता बिना ATM Card के ATM Machine से पैसे निकालें?

अगर आप SBI Bank उपभोक्ता है तथा बिना ATM Card के ATM Machine से पैसे निकालना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते है जो कुछ निम्न प्रकार है –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले YONO SBI Application को Download करके पहले अपने Mobile में Install कर लेना है। जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में द्वारा बनाया Official Application है।
  • ये App बहुत आसानी से Google Play Store पर उपलब्ध है।

आप चाहें तो Link पर क्लिक करके डायरेक्ट भी App Download कर सकते है?

  • जिसके बाद इस App में Net Banking User Id और Password को दर्ज करके Login हो जाना है।
  • यदि आपके पास Net Banking की सुविधा उपलब्ध नहीं है। तो आप बैंक शाखा में जाकर बहुत आसानी से Net Baning User Id और Password को प्राप्त कर सकते है।
  • जिसके बाद Application में Login हो जाना है।
  • Login होने के बाद आपको YONO CASH का ऑप्शन दिखायी देगा। जिसे आपको सलेक्ट कर देना है।
  • जिसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें से आपको ATM के Option को सलेक्ट करना है।
  • और फिर राशि और PIN को दर्ज करना है। जिसके पश्चात आपके बैंक रजिस्टर Mobile Number पर एक OTP आएगा। जिसे आपको याद रखना है क्योंकि इसकी आपको आगे आवश्यकता होगी।
  • इतनी Steps को फॉलो करने के बाद आपको नज़दीकी SBI ATM Machine पर जाना है।
  • जहां आप PIN और OTP Enter करके पैसे निकाल पाएंगे।

Note – ये OTP के केवल 24 घंटों के लिए वैलिड रहेगा और इस सुविधा का Use करके आप एक में केवल 20 हज़ार रुपये को निकाल सकते है।

CardLess Cash सुविधा से होने वाले लाभ

कोई भी व्यक्ति अगर बिना ATM Card के एटीएम मशीन से Cardless Cash सुविधा का उपयोग करके पैसे निकलता है तो उसे क्या – क्या लाभ होंगे। जो कि निम्न है –

  • कार्डलेस कैश की सुविधा लोगों के लिए इमरजेंसी में बहुत उपयोगी साबित होगी।
  • अगर आप अपने ही पैन कार्ड का 4 अंकों का पिन भूल जाते हैं तब भी आप इस प्रक्रिया का उपयोग करके कैश को निकाल सकते हैं।
  • आजकल एटीएम मशीन पर पैसे को निकालने के समय धोखाधड़ी होने की बहुत संभावना रहती है पर इस प्रक्रिया का अगर आप उपयोग करते हैं तो धोखाधड़ी की संभावना बहुत कम होगी।
  • लेकिन कार्ड खो जाने या खराब हो जाने की स्थिति में भी आप इस प्रक्रिया का उपयोग करके एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं।
  • कार्ड कार्डलेस कैश की सुविधा का उपयोग करके आप 1 दिन में केवल ₹20000 कोई निकाल सकते हैं यह शर्त बैंक
  • द्वारा रखी गयी है।
  • इस प्रक्रिया के शुरू होने से एटीएम फ्रॉड जैसे कि एटीएम कार्ड से छेड़छाड़ या कार्ड की क्लोनिंग जैसी समस्याओं से बचा जा सकेगा।

Cardless Cash Releted FAQ

यदि आप बैंकों द्वारा शुरू की गई कार्डलेस कैश की सुविधा के बारे में पढ़ रहे हैं तो आपके मन में इससे जुड़े बहुत से विशेष सवाल कर रहे होंगे जो कि लोगों द्वारा अक्षर हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछे जाते हैं।

लेकिन आगे से ऐसा ना हो इसलिए हमारे द्वारा Cordless Cash सुविधा से संबंधित कुछ विशेष सवालों तथा उनके जवाबों को नीचे साझा किया है जो आपकी उचित जानकारी में काफी सहायक होंगे। यह निम्नवत है –

क्या Cardless Cash की सुविधा का लाभ किसी भी बैंक के उपभोक्ता प्राप्त कर सकते है?

जी नहीं! इस सुविधा को केवल SBI Bank और ICICI Bank द्वारा शुरू किया गया है। इसलिए केवल इन्हीं बैंकों के उपभोक्ता इस सुविधा का उपयोग कर सकते है।

Cardless Cash की सुविधा के माध्यम से कितने Cash को निकाला जा सकता है?

इस प्रक्रिया के माध्यम से एक दिन में अधिक से अधिक 20,000 रुपये को निकाला जा सकता है।

इस सुविधा का उपयोग करने के लिए उपभोक्ता को किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा?

जी नहीं! इसके लिए उपभोक्ता को किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। क्योंकि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ये पूर्णतया निःशुल्क प्रदान की जाती है।

Leave a Comment