|| CRN Number Kaise Pata Kare Full Guid in Hindi, CRN , Number Kaise Pata Kare, सीआरएन नंबर कैसे पता करें?, How to find out the CRN number , CRN Ka Full Form Kya Hota Hai?, सीआरएन का पूरा नाम क्या है? ||
जब भी कोई व्यक्ति किसी बैंक में अपना Account Open कराता है तो उस बैंक के द्वारा ग्राहकों को एक बैंक अकाउंट नंबर प्रदान किया जाता है साथ ही साथ बैंक अपने Customer को एक यूनिक आईडी भी प्रदान करती है जिससे आम तौर पर CIF Number, CRN Number or Customer ID Number के नाम से जाना जाता है तो हर Account Holder का ऐसे यूनिक होता है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपका अकाउंट Kotak Mahindra Bank की किसी ब्रांच में है तो आपको बैंक के द्वारा एक यूनिक CRN Number / Customer ID प्राप्त होगी। इसकी मदद से आप आसानी से कई तरह की Banking services का लाभ ले सकते है लेकिन अगर आप कभी अपना CRN Number भूल जाते है तो आपको Banking Related Services का लाभ लेने में रुकवाट आ सकती है।
जब भी कोई व्यक्ति अपना CRN Number भूल जाता है तो उसके मन में एक ही प्रश्न होता है, सीएनएन नंबर कैसे पता करें? (CRN Number Kaise Pata Kare in Hindi) यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है क्योंकि हम आपको Kotak Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare? के बारे में बताने जा रहे है तो अधिक देरी न करते हुए चलिए शुरू करते है-
सीआरएन नंबर क्या है? (CRN Number Kya Hai in Hindi)
सीआरएन नंबर कैसे पता करें? के बारे में जानने से पहले यदि आपका Account किसी बैंक में है तो आपको CRN Number Kya Hai in Hindi के बारे में मालूम होना चाहिए। भारत में जितने भी बैंक है जैसे- कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) अपने ग्राहकों की पहचान के लिए एक यूनिक आईडी देता है, जिससे आप CRN Number / Customer ID के नाम से जानते है जोकि हर Account Holder का Unique और Different होता है।
इस CRN Number की आवश्यकता बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के लिए पड़ती है। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि हमे CRN नंबर की जरूरत होती है लेकिन हम अपना CRN Number / Customer ID भूल जाते है. यदि आप भी अपने बैंक अकाउंट का CRN Number भूल गए है तो चलिए हम आपको बताते है कि आप किस प्रकार से कहीं से भी CRN Number कैसे पता कर सकते है।
सीआरएन का पूरा नाम क्या है? | CRN Ka Full Form Kya Hota Hai?
आप सभी ने अपने बैंक में CRN नंबर का नाम सुना या अपनी पासबुक अथवा चेक में CRN Number लिखा जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपको CRN Full Form In Hindi के बारे में पता है।
अगर नही तो इसका पूरा नाम Customer Relationship Number होता है और इससे हिंदी भाषा में ग्राहक संबंध संख्या अर्थात् उपभोक्ता संख्या के नाम से भी जाना जाता है।
CRN नंबर कैसे पता करें? (How to find out the CRN number?)
यदि आपका Account किसी बैंक में है तो आपको भी उस बैंक के द्वारा आपको CRN Number जरूर प्रदान किया होगा और अगर आपको अपना सीआरएम नंबर याद नही है तो आप तीन तरीको से अपने बैंक का CRN Number प्राप्त कर सकते है।
हमने यहां कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का सीआरएन नंबर पता (Find out the CRN number of Kotak Mahindra Bank) करने के तीन तरीको के बारे में बताया है,
आप ठीक इसी प्रकार अपने बैंक का सीआरएन नंबर भी पता कर सकते है, तो चलिए अब CRN Number Kaise Pata Kare in Hindi के तीनो तरीको के बारे में जानते है-
- गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें? | E-Challan Kasie Check Karen
- यूपीआई क्या है? यूपीआई से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
SMS के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक का सीआरएन नंबर पता करे? (CRN Number Kaise Pata Kare in Hindi)
अगर आपके Bank Account में आपका Mobile Number रजिस्टर्ड है तो आप बिना किसी दिक्कत के सिर्फ एक SMS के द्वारा अपना CRN Number पता कर सकते है इसके लिए आपको नीचे उपलब्ध कुछ आसान Steps को फॉलो करना पड़ेगा, ये Steps निम्न प्रकार से है-
- SMS के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक का सीआरएन नंबर पता करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर के SMS Box में जाना है।
- Mobile के SMS Box को ओपन करने के बाद आपको New Massage पर क्लिक करके CRN टाइप करना होगा।
- और फिर आपको इस टाइप किए हुए Massage को Kotak Bank के Helpline Number 99710 56767 पर सेंड कर देना है।
- अब कुछ समय बाद आपको SMS के माध्यम से आपका CRN Number मिल जाएगा।
ATM/Debit Card से कोटक महिंद्रा बैंक का सीआरएन नंबर कैसे पता करे? (CRN Number Kaise Pata Kare Full Guid in Hindi)
कोटक महिन्द्रा बैंक (kotak Mahindra Bank) के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए ATM/Debit Card की सुविधा प्रदान की जाती है। अगर आपके पास kotak Mahindra Bank का ATM/Debit Card है तो आपको अपने ATM/Debit Card में अपने अकाउंट का सीआरएन नंबर देखने को मिल जाएगा। आप अपने ATM/Debit Card को चेक करके आसानी से कोटक महिंद्रा बैंक का सीआरएन नंबर बड़ी आसानी से पता कर सकते है.
चेकबुक और पासबुक के माध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक का सीआरएन नंबर कैसे पता करे? (Cheque or Passbook se CRN Number Kaise Pata Kare Full Information)
बैंक के द्वारा प्रत्येक खाताधारक को पासबुक अकाउंट open करने के बाद तुरंत प्रदान की है। पास बुक में Account Holder से संबंधी सभी जानकारी जैसे- Account Holder Name, Address, Account Number, Bank IFSC Code और CRN Number / Costumer ID भी दी होती है।
यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक का सीआरएन नंबर पता करना चाहते है तो आप अपने kotak Mahindra Bank की चेकबुक और पासबुक के माध्यम से CRN Number की जानकारी हासिल कर सकते है।
CRN Related FAQs
सभी बैंको के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए CRN Number जारी किया जाता है.
यह बैंको के द्वारा जारी किया जाने वाली एक यूनिक आईडी होती है, जो हर व्यक्ति के लिए अलग और यूनिक जारी की जाती है।
CRN नंबर की मदद से आप बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवाओ का लाभ उठा सकते है।
जी नहीं, IFSC code और CRN नंबर अलग अलग होते है। जहां IFSC code बैंक ब्रांच और लोकेशन को दर्शाता है वहीं CRN नंबर बैंक अकाउंट होल्डर को अलग पहचान प्रदान करता है।
आमतौर पर सीआरएन नंबर 8 से 10 अंको का होता है, जिससे आप उपभोक्ता संख्या भी कह सकते है।
निष्कर्ष
हर किसी का बैंक में अकाउंट है लेकिन कम ही लोग है जो CRN Number / Customer ID Kya Hai In Hindi के बारे मे नही जानते है और जब हम अपना सीआरएन नंबर भूल जाते है तो हमें काफी मुश्किल होती है इसलिए आज हमने आप सभी के लिए इस पोस्ट CRN Number Kaise Pata Kare Full Guid in Hindi के बारे में विस्तार से बताया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे इस blogpost में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर जरूर करें।