एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?With In 5 Minute

|| एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?, How to Change Registered Mobile Number in your HDFC Account? , एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर को एटीएम मशीन पर जाकर कैसे बदलें?, एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर नेटबैंकिंग के द्वारा कैसे बदलें?, HDFC Account me Registered Mobile Number kaise badle ||

HDFC Bank भारत के सबसे प्रमुख बैंकों में से एक है जो पूरे देश के 300 से भी अधिक शहरी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। जब भी हम अपना HDFC Bank Account open करते है तो उसमें एक मोबाइल नंबर Add किया जाता है। जिससे आप HDFC Bank द्वारा दी जाने वाली सभी Services का लाभ और अपने बैंक अकाउंट से संबंधित हर एक जानकारी के बारे में आसानी से अपडेट प्राप्त सकते है।

लेकिन जब कभी हमे अपने HDFC Account में Registered Mobile Number को Change करना होता है तो इसके लिए आपको अपने HDFC Bank Branch में जाकर अपना समय बर्बाद करने की आवश्यकता नही है। आप घर बैठे अपने Registration Mobile Number को change कर सकते है।

अगर आपको इसके बारे में जानकारी नही है कि बिना HDFC Bank में जाये Registration Mobile Number कैसे चेंज करे? तो आपको परेशान नही होना है क्योंकि इस पोस्ट में बताये जाने वाले How to Change Registered Mobile Number in your HDFC Account? Steps को Follow करके आप आसानी से अपना Registered Mobile Number Change कर सकेंगे।

एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर बदलना क्यों जरूरी है? –

आज के समय में Cybercrime इतना ज्यादा पड़ चुका है कि आपके mobile number से आसानी से कई तरह के Fraud किए जा सकते हैं। यहां तक कि Cybercrime criminals आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकते हैं. इस स्थिति में अगर आपके HDFC bank account में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, अथवा कोई पुराना नंबर जुड़ा हुआ है जो अभी चालू नहीं है तो अपने Registered Mobile Number को तुरंत चेंज कराए।

एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करेंWith In 5 Minute

अगर आप अपने अकाउंट में जुड़े Registered Mobile Number को चेंज करा लेते हैं तो, आप अपने अकाउंट से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी information की update आसानी से अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त कर पाएंगे। बैंक में मोबाइल नंबर को चेंज कराने के लिए आपको अब Bank में जाने की भी need नहीं है।

आप घर बैठे-बैठे easily से ऑनलाइन अपने HDFC Account में Registered Mobile Number को Change करवा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि, HDFC Account में Registered Mobile Number को Change कराने के लिए आपको क्या करना होगा।

एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? ( HDFC Account me Registered Mobile Number kaise Change Kare )

आप सभी इस बात से रूबरू हैं कि पूरे देश में कोविड-19 वायरस की तीसरी लहर शुरू हो गई है जिसकी वजह से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में बैंक में जाकर अपने मोबाइल नंबर को चेंज कर आना किसी खतरे से कम नहीं। अगर आप बिना बैंक जाए अपना Registered Mobile Number आसानी से चेंज कर सकते हैं।

बिना बैंक जाए एचडीएफसी अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपको अपने नजदीकी HDFC ATM kiosk के माध्यम से अदरक HDFC net banking का यूज करके आप बड़ी ही आसानी से HDFC account registered mobile number change कर सकते हैं।

यदि आपको इससे संबंधित कोई डिटेल नहीं है तो आपकी सुविधा के लिए हमने दोनों तरीकों के बारे में नीचे Step by step पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। आप नीचे बताए Steps को फॉलो करके easily से अपने एचडीएफसी अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को change कर सकते है।

एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर को एटीएम मशीन पर जाकर कैसे बदलें?

अगर आपके HDFC bank account में मोबाइल नंबर update नहीं है अथवा कोई पुराना नंबर जुड़ा हुआ है और अब आप उसे change करना चाहते हैं तो, आप नीचे दिए गए निम्नलिखित steps को फॉलो करके अपने एचडीएफसी अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते हैं-

  • अपने एचडीएफसी अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपना debit card लेकर अपनी नजदीकी HDFC Bank ATM में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना Debit Card को ATM में Insert करना होगा। इसके बाद आपको ATM की Screen पर Language Select करनी है।
  • अब आपको कई Option मिलेंगे आपको Main Menu Option पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप एक नई Screen पर आ जायेंगे। जिसमें आपको और भी अधिक Service Option दिखाई देंगे।
  • इन सभी Option में से आपको More Option का चयन करके क्लिक करना है। click करते ही आप एक New tab पर आ जायेगी।
  • यहाँ आपको Update Registered Mobile Number का Option मिलेगा इससे Select कर ले।
  • इतना करने के बाद आपको अपने Bank Account में नया नया मोबाइल नंबर Update करने के लिए  New Mobile Number को Enter करना होगा।
  • इसके उपरांत आपको Confirm के Button पर Click करना है और पुनः New Mobile Number Enter करना है।
  • इतना सब करने के बाद आपको फिर से Confirm पर Click करना है, इसके बाद आपको अपना ATM PIN enter करना होगा।
  • अब आपके द्वारा आपके Account में New Number Update होने की Request Processed में चली जायेगी।
  • जब HDFC Bank द्वारा आपके HDFC Account में नया मोबाइल नंबर Update कर दिया जाएगा तो आपको एक Your mobile number has been successfully updated in your bank account का SMS प्राप्त होगा।
  • इस तरह आप बिना अपनी HDFC Bank branch में जाए अपने HDFC account में Registered mobile number को चेंज कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर नेटबैंकिंग के द्वारा कैसे बदलें?

अगर आपको ऊपर बताए गए तरीके से एचडीएफसी अकाउंट में Registered mobile number change करने में कोई समस्या आ रही है तो आप HDFC net banking service का इस्तेमाल करके आसानी से अपने HDFC account registered mobile number को चेंज कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए पहले आपको HDFC net banking service को Activate करवाना होगा, अगर आप एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग का use करते हैं तो नीचे बताएगा steps को फॉलो करके easily से एचडीएफसी अकाउंट मौजूद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की Official website पर जाना होगा। आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट HDFC Bank की official website पर विजिट कर सकते हैं.
  • अब आपके सामने HDFC Bank official website का होम पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना User name and password एंटर करके login करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page Open हो जाएगा। साथ ही आपको Update Email ID and Number का Option मिलेगा। इस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का Page open हो जाएगा, जहां आपको Number edit के ऑप्शन पर क्लिक करके नया मोबाइल नंबर Enter करना होगा।
  • इसके बाद अपने आपको New mobile number re-enter करना होगा और फिर नीचे दिए गए save चेंज एस के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब 24 घंटे के अंदर बैंक द्वारा आपके एचडीएफसी अकाउंट में नया रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जोड़ दिया जाएगा.

How to Change Registered Mobile Number in your HDFC Account Related FAQ

अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

अगर आपका अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है और आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज करना चाहते हैं तो, हमने ऊपर जो तरीके बताएं उन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपने एचडीएफसी अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं।

अपने एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करने से क्या होगा?

अगर आपके एचडीएफसी बैंक अकाउंट में पुराना मोबाइल नंबर लगा हुआ है जो उपयोग में नहीं है तो आपको बैंक से संबंधित किसी भी तरह की सूचना नहीं मिल पाएगी। इसीलिए आपको अपने बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज करना चाहिए. जिससे आप अकाउंट से जुड़ी छोटी-बड़ी सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।

क्या एचडीएफसी नेट बैंकिंग सर्विस यूज करने के लिए अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का एक्टिव होना जरूरी है?

जी हां, यदि आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग सर्विस का यूज़ करना चाहते हैं तो, आपके बैंक अकाउंट में मौजूद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का एक्टिव होना जरूरी है।

अपने एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करने की आवश्यकता क्यों है?

आज की इंटरनेट की दुनिया में साइबर क्राइम बहुत अधिक पड़ चुका है। ऐसे में लोग एक के मोबाइल नंबर के माध्यम से उनके अकाउंट से पैसे चोरी होने के साथ-साथ कई अन्य फ्रॉड होते आ रहे है. अगर आप इन शार्ट से बचना चाहते हैं तो अपने एचडीएफसी अकाउंट में आज ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कुछ चेंज करें।

निष्कर्ष

आप अपने अकाउंट से संबंधित छोटी-बड़ी हर तरह की जानकारी प्राप्त करने से वंचित है और आप अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज करना चाहते हैं तो, हमने आपकी सुविधा के लिए इस लेख के माध्यम से आपको अपने HDFC Account में Registered Mobile Number को Change कैसे करें? के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment