बैंक में लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? | जानिए बैंक मोबाइल नंबर चेज करने का आसान तरीका

|| बैंक में लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? | जानिए बैंक मोबाइल नंबर चेज करने का आसान तरीका | Register Mobile Number in bank online | एसबीआई एटीएम मशीन से मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? | How to Change Bank Register Mobile Number? | Internet Banking का उपयोग करके बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? |

अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है, तो बेशक आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक एकाउंट से रजिस्टर होगा। क्योंकि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बहुत सी डिजिटल सेवाओं को चलाया जाता है। लेकिन उन सेवाओं में से अधिकतर का लाभ लेने के लिए Bank Account से Mobile Number का लिंक होना आवश्यक होता है।

लेकिन बहुत सी बार किसी कारण हमारा Bank Register Mobile Number हो जाता है या बंद हो जाता है तो ऐसी परिस्थितियों में हम Bank Register Mobile Number का उपयोग करके करके होने वाली सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते है। तो ऐसी स्थिती में आप अपने Mobile Number को चेंज या Update करवा सकते है। जिसके लिए आपको बैंक शाखा में भी नहीं जाना होगा।

क्योंकि SBI Bank, HDFC Bank, PNB Bank आदि के द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ये प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दी गयी हैं और जिसके बारे में हमारे द्वारा नीचे लेख में विस्तार से जानकारी साझा की गयी है। इसलिए आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें। तो चलिए शुरू करते है –

बैंक रजिस्टर मोबाइल चेंज करने के तरीके –

यदि आप जानना चाहते है कि Bank Register Mobile Number को कैसे चेंज या Update करें? तो आपको बता दें कि आमतौर पर बैंकों द्वारा इसके तीन तरीकों को लांच किया गया है। जो कि निम्म है – 1.By Internet Banking2. By ATM Machine 3. By Bank Branch Office 

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग द्वारा मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? 

हमने आपकी बेहतर जानकारी के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग द्वारा मोबाइल नंबर को चेंज करने की प्रक्रिया को नीचे साझा किया है। जो कि निम्म प्रकार है – 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले SBI Net Banking की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी SBI Internet Banking की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
  • जाने के बाद आपको वहां अपने SBI Internet Banking User Name और Password को डालकर Login कर लेना है।
  • जिसके बाद स्क्रीन पर आपको Profile का Option दिखायी देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपको Account से Related Information मिलेगी। जिसमें से आपको Personal Details के ऑप्शन का चयन कर लेना है।
  • इसके पश्चात आपको profile Password Enter करना होगा।
  • अब आपको Mobile Number Change करने के दो ऑप्शन मिलेंगे। 

1. Change Mobile Number Through Branch 2. Change Mobile Number Domestic Only (OTP/ATM/Contact Center)

  • जिसमें से आपको दूसरे वाले का चयन करना है।
  • अब आपको अपना New Mobile Number Enter करना है तथा Submit पर Click कर देना है।
  • Submit करने के पश्चात आपको New Mobile Number Update करने के जुड़े 3 अन्य Option देखने को मिलेंगे।

1.OTP 2.IRATA (ATM)3.Contact Contect Center 

  • जहां आपको IRATA (ATM) वाले वाले विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  • फिर आपको Bank Account Number aur Account Type Show करेगा। जहां से आपको Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • Proceed करने के बाद आपको ATM Card Number And Name Show करेगा। जहां से भी आपको Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • और फिर आपको 1 रुपये का चार्ज pay करना होगा। जिसके लिए Card Details दर्ज करके ट्रांजेक्शन सफ़लतापूर्वक पूर्ण कर देना है।
  • इस प्रकार Mobile Number Change करने के लिए आपकी Request Submit हो जायेगी। 
  • और आख़िर में Guideline पर क्लिक करके Process को कंपलीट कर देना है।

एसबीआई एटीएम मशीन से मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? 

यदि आपके पास ATM Card उपलब्ध है। तो आप Atm Machine पर जाकर भी मोबाइल नंबर को चेंज सकते है। जिसके लिए नीचे बताये गये तरीके को फॉलो कर सकते है।

  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम अपने ATM Card को लेकर नज़दीकी SBI Atm मशीन पर जाना होगा।
  • और अपने कार्ड को मशीन में स्वैप करना है।
  • कार्ड स्वैप करने के बाद आपको ATM Machine की Screen पर बहुत से ऑप्शन दिखायी देंगे। जिसमें से आपको Registration के Option पर क्लिक कर देना है।
  • और फिर चार अंकों के अपने ATM PIN को दर्ज करना है।
  • जिसके बाद Mobile Number Registration वाले ऑप्शन का चयन करना है।
  • और आपको Old Register Mobile Number दर्ज करके Correct पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद New Mobile Number को दर्ज करके Correct पर क्लिक कर देना देना है।
  • इस प्रकार प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा और कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Reference Number आयेगा।
  • जिसे आपको बताये गये फार्मेट में मैसेज बॉक्स में टाइप करके 567676 पर सेंड कर देना है।
  • इस प्रकार आप सफ़लतापूर्वक SBI Bank में Mobile Number को Change कर पाएंगे।

How to Change Bank Register Mobile Number Related FAQ 

यदि आप अपने बैंक एकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को चेंज या अपडेट करने चाहते है। तो बहुत बहुत आसानी से आर्टिकल में बताये गये तरीकों को फॉलो करके कर सकते है। लेकिन बहुत से रीडर्स ऐसे भी होंगे। जिनके मन में अभी बैंक एकाउंट लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? से जुड़े बहुत से सवाल आ रहे होंगे। इसलिए हमने अपने रीडर्स की बेहतर जानकारी के लिए कुछ सवाल और उनके जबाबों को नीचे साझा साझा किया है। जो कि निम्न है –

क्या SBI Bank Register Mobile Number को Change या Update करने के लिए हमे किसी शुल्क का भुगतान करना होगा? 

जी नहीं! अगर आप ऑफ़लाइन या ATM Machine के माध्यम से Bank Register Mobile Number को चेंज करते है। तो आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है। लेकिन अगर आप Internet Banking के माध्यम से SBI Bank Register Mobile Number को Change करते है। तो मात्र आपको 1 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

Bank Registered Mobile Number को Change करने की आवश्यकता क्यों होती है? 

अगर किसी बैंक उपभोक्ता का किसी कारण मोबाइल नंबर बंद या खो जाता है। तो ऐसी स्थिती में मोबाइल नंबर को चेंज करने की आवश्यकता होती है।

Internet Banking का उपयोग करके बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

यदि आप Internet Banking के माध्यम से बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर को चेंज करना चाहते है। तो ऊपर लेख में बतायी गयी जानकारीयों को फॉलो करके बहुत आसानी से कर सकते है।

बैंक एकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना क्यों आवश्यक होता है?

सभी बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बहुत सी डिजिटल सेवाओं को शुरू किया जा रहा है। जिसमें से अधितकर सेवाओं का लाभ लेने के लिए बैंक एकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक होता है।

निष्कर्ष –

 यदि आप एक बैंक उपभोक्ता है तो आज हमारे द्वारा लेख में बतायी गयी How To Change Bank Register Mobile Number In Hindi से जुड़ी जानकारी काफी पसंद आयी होगी। इसके अलावा अगर आप बैंक से जुड़ी कोई अन्य विशेष जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। हमारी टीम द्वारा आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की कोशिश की जायेगी।

Leave a Comment