मोबाइल से गैस सब्सिडी कैसे चेक करे? | सिर्फ 5 मिनट में

|| मोबाइल से गैस सब्सिडी कैसे चेक करे? | Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile Se | How To Check Gas Subsidy by Mobile in Hindi | मोबाइल से एचपी गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करें? | Mobile Se HP Gas Subsidy Online Kaise Check Kare? ||

आज हर घरों में खाना बनाने हेतु Gas का उपयोग किया जाता है लेकिन पेट्रोल, डीजल और गैस की निरंतर बढ़ती कीमतों के कारण आम नागरिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, जहां पहले Gas Cylinder मात्र ₹400 में मिलता था. वहीं आज के वक्त गैस सिलेंडर की कीमत काफी बढ़ चुकी है। जिसकी वजह से आम नागरिकों को गैस सिलेंडर खरीदने (Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile Se) में काफी दिक्कत होती है।

हालांकि भारत सरकार के द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए उन्हें Gas Cylinder की खरीद पर उसकी आधी कीमत सब्सिडी के रूप में नागरिकों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से पहुंचा दी जाती है लेकिन अगर किसी वजह से नागरिकों को Gas Subsidy प्राप्त नहीं होती है. तब उन्हे सिलेंडर खरीदने में काफी मुश्किल होती है क्योंकि एक आम नागरिक के लिए सब्सिडी (How To Check Gas Subsidy by Mobile in Hindi) पर मिलने वाली राशि बहुत ही बड़ी कीमत होती है।

यदि आपने Gas सिलेंडर खरीदा है और उसकी सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में नहीं आई है तो आप ऑनलाइन अपने फोन के द्वारा एचपी गैस सब्सिडी चेक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। आज हम आपको मोबाइल से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें? (Gas Subsidy Check Status Online) इस संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे।

इसलिए अगर आप ऑनलाइन मोबाइल से गैस सब्सिडी चेक करना चाहते हैं तो आप अंत तक इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए हम यहां पर आपको घर बैठे मोबाइल से गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक कैसे करें? से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

मोबाइल से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें? (Mobile Se Gas Subsidy Kaise Check Karen in Hindi)

मोबाइल से गैस सब्सिडी कैसे चेक करे सिर्फ 5 मिनट में

वर्तक समय के साथ गैसों सिलेंडर की कीमतों में भी काफी इजाफा देखने को मिला है, जिसके कारण आम नागरिकों को सिलेंडर खरीदने में काफी दिक्कत होती है लेकिन भारत सरकार के द्वारा भी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (Mobile Se Gas Subsidy Kaise Check Kare in Hindi) प्रदान की जाती है ताकि आम नागरिकों को थोड़ी राहत मिल सके किंतु अगर किसी कारणवश हमें सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली गैस सिलेंडर पर सब्सिडी ना मिले तो काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

अगर आपको भी अपने गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्राप्त नहीं हो रही है तो आपको समय रहते मोबाइल से ऑनलाइन गैस सब्सिडी चेक (Online Gas Subsidy Check) कर लेनी चाहिए। एचपी गैस एजेंसी के द्वारा अपने ग्राहकों की आशंका को दूर करने के लिए ऑनलाइन एचपी गैस सब्सिडी चेक करने की प्रक्रिया प्रदान की गई है आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से एचपी गैस सब्सिडी चेक कर सकते है.

और जान सकते है, कि आपके बैंक अकाउंट में गैस सब्सिडी भेजी जा रही है अथवा नहीं, (HP Gas Subsidy Check Status Online) और अभी तक आपके अकाउंट में कितनी सब्सिडी भेजी गई है। अगर आपको यह पता नहीं है कि मोबाइल से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें? तो इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने आसान से स्टेप्स के माध्यम से नीचे बताया है।

मोबाइल से एचपी गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करें? (Mobile Se HP Gas Subsidy Online Kaise Check Kare?)

यदि आप एचपी गैस सिलेंडर खरीदते हैं लेकिन आपको कुछ समय से गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी प्राप्त नहीं हो रही है तो आप नीचे बताए जाने वाले सभी आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से एचपी गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है। जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे उपलब्ध कराए गए है-

  • मोबाइल से Hp gas subsidy ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको MY LPG.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • mylpg.in की Website पर आपको राइट साइड में 3 सिलेंडर दिखाई देंगे, इनमे से आप HP नाम के Gas Cylinder पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के उपरांत आपके सामने एक New Page open हो जाएगा, जहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Give up subsidy voluntarily पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज में मांगी गई सभी Details को आपको भरनी होगी।
  • और फिर नीचे दिए गए security code को निर्धारित बॉक्स में डालकर Submit Button पर क्लिक करना है।
  • सबमिट बटन पर Click करने के पश्चात आपके सामने आपके अकाउंट में पहुंचाई गई Subsidy related सारी जानकारी आ जाएगी।
  • अब आप देख पाएंगे कि आपको किस डेट पर कितनी Subsidy भेजी गई है और किस बैंक अकाउंट में सब्सिडी पहुंचाई गई है।
  • ठीक इसी प्रकार आप इसी भी गैस एजेंसी से संबंधित सब्सिडी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल नंबर से ऑनलाइन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें? (How to check gas subsidies online?)

अगर आप मोबाइल नंबर की सहायता से अपने अकाउंट में आने वाली गैस सब्सिडी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसकी पूरी प्रक्रिया आसान स्टेप्स के माध्यम से नीचे उपलब्ध कराई गई है आप नीचे बताए जाने वाले आसान स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से मोबाइल नंबर के माध्यम से गैस सब्सिडी चेक कर सकते हो जैसे

  • मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको PFMS Portal पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने पी एफ एम एस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा। आपको यहां Know Your Payment का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको अपना बैंक सिलेक्ट करके अकाउंट नंबर Enter करना होगा।
  • सभी Detail को ध्यान पूर्वक सही-सही भरने के पश्चात आपको Send OTP On Registered Mobile Number के Option पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके बैंक अकाउंट में Registered mobile number पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • जिसे निर्धारित box में दर्ज करने के पश्चात आप देख पाएंगे कि आपके Bank Account में कितना पैसा है और कब-कब आया है।
  • इस प्रकार आप अपने आसानी से घर बैठे मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं।

Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile Se Related FAQs

गैस सब्सिडी कितने दिनों में आती है?

गैस सिलेंडर खरीदने के 3 से 4 महीने के अंदर लाभार्थी के बैंक अकाउंट में गैस सब्सिडी पहुंचा दी जाती है।

क्या मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं?

जी हां, ऊपर बताएगा तरीके को अपनाकर आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं।

क्या ऑनलाइन गैस सब्सिडी चेक करने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता है?

जी नहीं, ऑनलाइन गैस सब्सिडी चेक करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता क्योंकि यह सेवा निशुल्क है।

गैस सब्सिडी चेक करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी?

ऑनलाइन गैस सब्सिडी चेक करने के लिए आपके पास गैस कनेक्शन नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।

निष्कर्ष

आप हमारे इस लेख को पढ़कर जान चुके होंगे कि आप किस प्रकार से अपने मोबाइल से गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक कर सकते हो। आशा करते हैं कि आपको हमारे इस लेख में मोबाइल से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें? और मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी कैसे चेक करें? की बताई गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आपसे अनुरोध है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अधिक से अधिक अपने सभी परिजन और दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी आसानी से घर बैठे गैस सब्सिडी चेक कर सके।

Leave a Comment