ओटीपी क्या होता है? ओटीपी का उपयोग क्यों किया जाता है?

|| OTP kya hai | ओटीपी का उपयोग क्यों किया जाता है? | OTP Kitne Anko Ka Hota Hai? | ओटीपी के क्या लाभ है? | ओटीपी कितने समय के लिए मान्य होता है? | OTP Full Form in Hindi | OTP Ka Upyog Kyun Kiya Jata Hai in Hindi || 

आज के इस आधुनिक युग में लोग कई तरह के Apps और Website का use करते है। यहां पर Mobile Number वेरीफाई करने के लिए OTP दर्ज करना पड़ता है इसके अलावा Digital Account में Login करने अथवा Google Account, Social Account, Wallet Account आदि पर भी OTP Verification किया जाता है 

और जब भी हम अपने आधार कार्ड से किसी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के आवेदन फॉर्म fill करते है तो उस स्थिति में भी OTP Verification किया जाता है। आप सभी ने भी कभी न कभी OTP Verification जरूर किया होगा लेकिन OTP Kya Hai in Hindi के बारे में बहुत ही कम लोगो को जानकारी है, यही कारण है कि आज इस पोस्ट में ओटीपी क्या होता है? 

और इसका use क्यों किया जाता है आदि के बारे में चर्चा करने जा रहे है ताकि अधिक से अधिक लोगो को What is OTP in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके तो अधिक समय की बर्बादी किए बिना चलिए OTP से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानते है-

ओटीपी क्या होता है? (OTP kya hai in Hindi)

ओटीपी का पूरा नाम (OTP Full Form in Hindi) One Time Password होता है, जिससे Dynamic password के नाम से भी जाना जाता है। जैसा कि आप इसके नाम से ही समझ सकते है कि आप इसका इस्तेमाल केवल एक बार ही कर सकते है. आज के समय में लोगो के Personal data की सुरक्षा के लिए इसका use हर तरह के लेन देन या भी Digital Account में Login करने के लिए Computer System or Other device के माध्यम से जनरेट किया जाता है.

जोकि एक सीमित अवधि के लिए ही मान्य होता और यदि इसको Set time के अंदर fill भी किया जाता है तो यह मान्य नहीं रहता है तथा इसे फिर से जनरेट करवाना पड़ता है। OTP यानी One Time Password एक ऐसा पासवर्ड है जिससे Computer System or Other device के द्वारा Rendomly Genrate किया जाता है, जिसके कारण इसे Guess करना बेहद ही मुश्किल होता है। 

मान लीजिए अगर आपके किसी भी डिजिटल Account की जानकारी है कहने का मतलब यह है कि उसके पास आपके Account का ID और Password है, फिर भी वह आपके डाटा में कोई भी गड़बड़ी नहीं कर सकता क्योंकि यह करने के लिए उसे OTP की आवश्यकता होगी जो केवल Real User के Mobile Number या फिर Eamil के माध्यम से ही जनरेट किया जा सकता है।

ओटीपी कितने अंको का होता है? (OTP Kitne Anko Ka Hota Hai?)

आप सभी ने देखा होगा कि अलग-अलग कार्यों के दौरान अलग अलग OTP की प्राप्ति होती है, जिसके बाद मन में एक ही सवाल उठता है OTP Kitne Anko Ka Hota Hai? दरअसल ओटीपी 4 से 8 अंको का होता है। Computer System के द्वारा अलग-अलग Platforms पर Security के अनुसार अलग अलग OTP Verification किया जाता है। 

उदाहरण के लिए किसी भी तरह के सामान्य वेरिफिकेशन हेतु कम्प्यूटर सिस्टम के द्वारा यूजर को 4 अंको का OTP प्रदान किया जाता है और Sensitive Websites पर एक्सेस के लिए 6 अंको का OTP भेजा जाता है। वही अगर किसी प्रकार के पैसों के लेन देन के लिए उपयोगकर्ता के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 से 8 अंको का OTP Verification होता है। अर्थात अलग अलग स्थिति के आधार पर OTP Paasword 4,6,8 अंको का होता है।

ओटीपी का उपयोग क्यों किया जाता है? (OTP Ka Upyog Kyun Kiya Jata Hai in Hindi)

ऊपर हम आपको बता चुके है कि OTP अर्थात् One Time Password को कोई भी यूजर केवल एक बार और एक सीमित अवधि तक ही उपयोग कर सकता है। आज जैसे जैसे Technology तेजी से बढ़ रही है और लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है वैसे ही लोगो के पर्सनल डाटा चोरी होने का खतरा भी बना हुआ है। और हम सभी आए दिन अपने Digital Account पर अपनी गोपनीय डाटा को साझा करते रहते है, 

आपके इसी Data को सिक्योर बनाने के लिए सभी प्लेटफार्म के द्वारा OTP Verification का उपयोग किया जाता है। आप तौर पर OTP का उपयोग Real users की पहचान करने, पर्सनल डाटा को सिक्योर रखने और लोगो को ऑनलाइन Fraud से Proctect करने तथा Online Fund Transfer को सुरक्षित रखने में किया जाता है 

क्योंकि OTP Password अन्य लोगो को वास्तविक उपयोगकर्ताओं के सभी जारी Data को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है इसलिए सभी बैंक के द्वारा लोगो को Ads, Call के माध्यम से आश्वाशन दिए जाते है कि आप अपना OTP किसी के भी साथ शेयर न करे फिर चाहे वह स्वयं Bank Manager ही क्यों न हो। 

ओटीपी के फायदे क्या है? (Benefits of OTP in Hindi)

आज के दौर में अधिकतर Online Servises के लिए OTP Verification आवश्यक हो गया है इसलिए OTP Ke Fayede Kya Hai यह जानना आवश्यक हो जाता है तो चलिए आईटीपी के फायदों के बारे में विस्तार से जानते है, जैसे-

  • यह हमारे सभी तरह के Digital Account में मौजूद पर्सनल डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है।
  • अगर अनजाने में किसी व्यक्ति को हमारे Digital Account के username और Password की जानकारी पता चला भी जाए तो भी वह बिना OTP के किसी भी तरह का sensitive changes or transactions नही कर सकता है।
  • OTO Verification करने के बाद ही उपयोगकर्ता को सभी PlatForms पर एक्सेस दिया जाता है, जिससे की Hackers से लोगो के डाटा को Protaction मिलता है। 
  • इससे आप हमारे सभी Account की एक High Security भी कहे सकते है क्योंकि इसके बिना कोई कार्य नहीं किया जा सकता है।
  • सबसे खास बात यह है की Computer System के द्वारा इसे Rendomly जनरेट किया जाता है। इसलिए इसका पहले से अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है।

ओटीपी का इस्तेमाल कहां-कहां किया जाता है? 

ओटीपी की महत्वता को देखते हुए आज लगभग हर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन अधिकतर लोगो को जानकारी नही है कि ओटीपी का इस्तेमाल कहां-कहां किया जाता है? तो हमने इसकी जानकारी नीचे दी है-

  • सभी तरह की बैंक से जुड़ी सेवाओ जैसे- पैसे ट्रांसफर करने, घर बैठे एटीएम मंगवाने, बैंक अकाउंट में कोई बदलाव करने के लिए।
  • ATM Card से ऑनलाइन ऑर्डर या फंड ट्रांसफर करने के लिए।
  • सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे- जीमेल अकाउंट, गूगल ड्राइव अकॉउंट, फेसबुक अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट को सुरक्षा प्रदान करने हेतु.
  • 2 Step Verification Service को ऑन करने.
  • किसी भी तरह के अकाउंट का Password बदलने या अन्य प्रकार के बदलाव के लिए
  • आधार कार्ड नंबर से आधार कार्ड निकलने के लिए।

OTP kya hai Related FAQs 

ओटीपी क्या है?

ओटीपी एक पासवर्ड होता है, जिससे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वास्तविक उपयोगकर्ता की पहचान के लिए उपयोग किया जाता है। आज लगभग हर website पर OTP Verification होता है।

ओटीपी कितने अंको का होता है?

अलग अलग प्लेटफॉर्म के लिए ओटीपी अलग अलग होते है लेकिन आप तौर पर ओटीपी 4,6 और 8 अंक का होता है।

ओटीपी के क्या लाभ है?

इसके माध्यम से लोगो का ऑनलाइन फ्रॉड से बचाया जाता है क्योंकि बिना ओटीपी के कोई भी व्यक्ति वास्तविक User के अकाउंट को एक्सेस नही कर सकता है.

ओटीपी कितने समय के लिए मान्य होता है?

किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए कंप्यूटर सिस्टम के द्वारा जारी किया जाने वाला ओटीपी केवल 2 से 5 मिनट के लिए ही मान्य होता है।

ओटीपी का इस्तेमाल कब होता है?

जब हम किसी डिजिटल अकाउंट में कोई संवेदनशील बदलाव करते है या अधिक मात्रा में Fund ट्रांसफर करते है तो उस स्थिति में ओटीपी का इस्तेमाल होता है।

ओटीपी कहां प्राप्त होता है?

हर उपयोगकर्ता के रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी पर ही ओटीपी प्राप्त होता है लेकिन अधिकतर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है।

2 Step Verification लगाना क्यों जरूरी है?

अगर आप अपने डिजिटल अकाउंट को पूरी तरह से सुरक्षित रखता चाहते है तो आप 2 Step Verification का उपयोग कर सकते है क्योंकि जब भी कोई आपके Account को एक्सेस करने की कोशिश करेगा, तो उसे OTP की आवश्यकता होगी।

निष्कर्ष

ओटीपी क्या होता है? ओटीपी का उपयोग क्यों किया जाता है? के बारे में आज आप सभी ने हमारी वेबसाइट के इस आर्टिकल के माध्यम से जाना। हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल OTP kya hai in Hindi अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने सभी दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमारे साथ अपने विचार साझा करना बिल्कुल भी न भूले और बैंकिंग तथा इंटरनेट की नई नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे। 

Leave a Comment