पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें? | सबसे आसान तरीका

|| पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें? | सबसे आसान तरीका | How to improve PAN online? | Online PAN Card Update | पैन कार्ड क्या है? | पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें? | पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? | Pan Card Correction Online In Hindi | Use Of PAN Card ||

How to improve PAN online? :- PAN Card आजकल भारत में हर व्यक्ति के पास होना बहुत ही आवश्यक है और अधिकतर लोगों ने से बनवा लिया है मगर अभी भी बहुत से ऐसे लोग है. जिन्होंने PAN Card को तो बनवा लिया है मगर किसी कारण बस उसके कार्ड में ग़लती हो गयी है जिसकी वजह से वो इसका उपयोग नहीं कर पा रहे है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा ऑनलाइन सुधार प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसका उपयोग करके कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से अपने पैन कार्ड में सुधार (Pan Card Correction Online) कर सकता है तथा इसे उपयोग करने योग्य बना सकते है।

अगर आप आपके PAN Card में कोई बनवाते समय कोई ग़लती हो गयी है और आप इसमें सुधार करना चाहते है तो आज का ये Article आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि हम आपको इस इस लेख के माध्यम से विस्तार में बताएँगे। कि आप कैसे (Online PAN Card Update) में उपस्थित ग़लतियों को ठीक कर सकते है आइये उसके बारे में विस्तार से जानते है –

पैन कार्ड क्या है? | What is PAN card

PAN Card आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज़ है जिसे कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम से बनवा सकता है। और आजकल इसका हर व्यक्ति के पास होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि बहुत से कामों को करवाने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है इसके साथ ही बहुत सी बैंकों में इसका होना आवश्यक कर दिया गया है अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपका Bank Account तक नहीं खोला जाएगा।

वैसे इसका मुख्य उपयोग Income Tax Returns को जमा करने में किया जाता है। तथा इसे उद्देश्य के को मध्य नज़र रखते हुए विभाग द्वारा इसे जारी किया जाता है। इसके साथ अगर आप Shear Market में Online Treading करते है तो आपको 50,000 से अधिक के ट्रांजेक्शन करने में भी इसकी आवश्यकता होती है।

मगर बहुत से ऐसे भी लोग है जिनके पास जिनके पास  PAN Card तो उपलब्ध है मगर वो चाहते हुए भी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे है। क्योंकि बहुत बार जब हम PAN Card को बनवाने के लिए आवेदन करते तो उसमें धोखे से गलत Information दर्ज कर देते है जिसकी वजह से PAN Card पर भी गलत जानकारी दर्ज ही जाती है। और इस वजह से हम उसका उपयोग नहीं कर पाते है. इसी बात को ध्यान में रखते इस लेख को बनाया गया है आइ ये जानते है कि पैन कार्ड में उपस्थित त्रुटियों में सुधार कैसे करें।

पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें? | Pan Card Correction Online In Hindi 

अगर आप पैन कार्ड में सुधार करना चाहते है तो नीचे दी गयी Steps  को Follow करके बहुत आसानी से  online माध्यम का उपयोग करके घर बैठे-बैठे सुधार कर सकते है। जो कुछ निम्न प्रकार है –

First Step  

पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें
  • जिसके बाद Apply Online के विकल्प का चयन करना होगा
  •  जिसके बाद Application Type में कॉलम में Changes Or correction In Existing PAN Data/Reprint Of PAN Card (No Changes In Existing PAN Data) वाले विकल्प का चयन करना होगा
  • इसके बाद Category वाले कॉलम में जाकर अपनी Category का चयन करना है। जिस प्रकार हमने Individual वाले विकल्प का चयन किया है.
  • इसके बाद पूछी गयी सभी जानकारी जैसे – नाम,PAN Number,Email Id,Mobile Number,जन्म तिथि आदि को सही प्रकार भरना है.
  • और फिर Capture Code को उसके बताये गए स्थान पर दर्ज करना है.
  • ये सब करने के Submit के ऊपर Click कर देना है।

Second Step 

  • Submit करने करने के तुरंत बाद आपके सामने अगला Page खुल जायेगा.
  • जिस पर लिखा होगा कि आपका Registration सफल हो गया है तथा आपका टोकन जिसका Number ये है और टोकन आपकी Email Id पर भेज दिया गया है।
पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें
  • इसके बाद आपको Continue With PAN Application Form के ऊपर क्लिक करना है.

Third Step

  •  जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें
  • जहाँ आपको अपने सुविधा के अनुसार एक विकल्प कला चयन करना होगा वैसे दूसरा वाला Option सबसे बेस्ट रहेगा और हमारे द्वारा भी इसी का चयन क्या गया है.क्योंकि इसके जरिये आपको अपने दस्तावेज़ों को Online Upload करना होगा तथा अगर आप Post या किसी अन्य साधन के द्वारा द्वारा विभाग को अपने क़ागज़ात भेजना चाहते है तो किसी और का भी चयन कर सकते है.
  • इसके बाद NSDL वालेOption पर क्लिक करने तथा जिसमें आपको E-Sing Charge  को चुनना होगा।

Fourth Step 

  • इसके आपके बाद आपसे पूछा जायेगा कि आप-को क्या Physical PAN Card चाहिये अगर चाहिए तो yes के Option को  चुनना है.
  • अब आप जिस भी Information में सुधर करना चाहते है तो उसके बॉक्स पर क्लिक करके उसमें सुधर कर लेना है.
  • तथा पूछी गयी जानकारी का अपने अनुसार पढ़कर चयन कर लेना है इसके बाद Next के ऊपर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर इस बात Address भरना है जिस पर आप PAN Card को मंगवाना चाहते है. तथा Mobile Number और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना है जो Page में पूछी गयी है.
  • इसके बाद Next पर Click करके कुछ अन्य  जानकारियों का भरना है.

Fifth Step 

  • इसके बाद कुछ ज़रूरी कागज़ों को upload करना है. बाद आपको Proceed To Payment के ऊपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आप भुगतान पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ आप Net Banking या किसी Card का उपयोग करके Payment कर देना है.
  • इसके बाद Next Page पर Adhar Card Number दर्ज करना होगा तथा आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज करना होगा।
  • प्रकार ये प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और आपको एक स्लिप प्रदान की जाएगी जिसे आपको Download कर लेना है तथा इसके सुरक्षित रख लेना है क्योंकि आप भविष्य में इसका उपयोग करके अपने PAN Card का Status चेक कर सकते है तथा पता कर सकते है कि विभाग द्वारा आपका PAN Card Update किया गया है या नही!

पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? | How To Check PAN card Status Online

अगर आप PAN Card में सुधर करने के लिए आवेदन कर चुके है या PAN Card को  लिये आवेदन कर चुके है तथा जानना चाहते है कि PAN Update या है या नहीं तो बहुत आसानी से इसके Status की जाँच कर सकते है तथा इसका प्रिंट आउट भी निकला सकते है इसके लिए आप नीचे दिए गयी जानकारी को Follow कर सकते है जो कुछ निम्न प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको PAN Card Status से जुड़ी Official Website पर जाना होगा
पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें
  •  जिसके बाद Application Type का चयन करना है.
  • जिसके बाद Acknowledgment Number को दर्ज करना होगा
  • जिसके बाद दिए गए Capture Code को उसके सही स्थान पर दर्ज करना है 
  • और Submit के ऊपर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपके PAN Status आपके सामने खुल जायेगा जहाँ से आप पता कर सकते है कि आपका PAN Update हुआ है या नहीं! तथा यहाँ से PAN को Download भी किया जा सकते है। 

पैन कार्ड के उपयोग | Use Of PAN Card 

अगर आपके उपलब्ध है तो आपको इसके उपयोग के बारे में भी जानकारी का होना आवश्यक है पर अगर आप पास PAN Card उपलब्ध नहीं है तो आप बहुत ही आसानी से यहाँ क्लिक करके इस बनवा सकते है. तो आइये इसके उपयोग के बारे में विस्तार से जानते है –

  • आज कल डिजिटल युग है और हर व्यक्ति Net Banking का उपयोग करता है पर अगर आपके Account पर PAN Card लगा हुआ नहीं है  तो आप Online Banking का उपयोग नहीं कर पाएंगे ऐसा बहुत सी बैंकों द्वारा नियम बनाया गया है.
  • Income Tax को जमा करने में ये मुख्य भूमिका निभाता है.
  • इसका उपयोग कर आप किसी भी बैंक में बहुत ही आसानी से खाता खुलवा सकते है। 
  • आज कल भारत में PAN Card का उपयोग पहचान के रूप में भी बहुत ज्यादा किया जा रहा है.
  • इसके उपयोग करके आप आधार कार्ड,पास पोर्ट,आदि को बनवा सकते हो.
  • इसका उपयोग कर कोई भी Connection जैसे – बिजली कनेक्शन,पानी कनेक्शन,टेलीफ़ोन कनेक्शन आदि को करवा सकते है। 

PAN Card से जुड़े कुछ सवाल – 

हमारी टीम द्वारा आपके मन में आ रहे सभी Doubtको Clear करने की कोशिश की जाती है जिस क्रम को मजबूत बनाते हुए हमारे द्वारा लोगों के मन में आ रहे पैन कार्ड से जुड़े कुछ सवाल तथा उनके जबाब प्रदान किये गए है जो कुछ इस प्रकार है –

पैन कार्ड में उपस्थित किसी भी जानकारी में सुधार किया जा सकता है?

जी हाँ बिल्कुल पैन कार्ड में उपस्थित किसी भी त्रुटियों को ठीक किया जा सकता है। 

क्या इसको कोई भी व्यक्ति बनवा सकता है?

जी हाँ!पैन कार्ड को कोई भी व्यक्ति बनवा सकता है चाहे वह भारत के निवासी हो जा नहीं तथा इसके लिए किसी भी उम्र का व्यक्ति बनवा सकता है।

PAN Card का मुख्य उपयोग क्या है!

पैन को विभाग द्वारा Income Tex को जमा करने के उद्देश्य से जारी किया जाता है इसके साथ ही भारत में आज कल इसका उपयोग पहचान के रूप में भी बहुत किया जा रहा है।

निष्कर्ष – 

हम उम्मीद करते है कि आज हमारे द्वारा लेख में बताई गयी जानकारी अआप्को पसंद आयी होगी तथ महत्वपूर्ण साबित होगी। अगर अभी भी आपके मन में जानकारी से जुड़ा कोई भी Doubt है तो आप Comment करके पूछ सकते है GoGuidar Team द्वारा आपके Doubt को जल्द से जल्द Clear करने की कोशिश की जाएगी। 

Thanks For Reading

Leave a Comment