पीएनबी एमपासबुक क्या है? | पीएनबी ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

|| पीएनबी एमपासबुक क्या है? | पीएनबी ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे चेक करें? | पीएनबी एमपासबुक क्या है? | What is pnb mpassbook | पीएनबी MPassbook पंजीकरण कैसे करें? | How to register PNV MPassbook | पीएनबी एम पासबुक पिन रिसेट कैसे करें? | How to reset pnb m passbook pin ||

पीएनबी एमपासबुक :- पंजाब नेंशनल बैंक भारत की मुख्य बैंकों में से एक है जिस कारण भारत के अधिकतर नागरिक अपना बचत या चालू खाता इसमें खुलवाने पसन्द करते है जिस कारण इसके ग्राहकों की संख्या बहुत अधिक हो चुकी है और इसी कारण PNB Bank शाखाओं में हमेशा भीड़ जमा रहती है। जिस कारण बैंक के ग्राहकों को हर छोटे काम को कराने के लिए अपना बहुत समय नष्ट करना पड़ता है।

इन समस्यों में बैंक पासबुक की जांच करना एक अहम परेशानी बनी हुई है और इसी बात को संज्ञान में रखते हुए। PNB Bank द्वारा अपने बैंक ग्रहकों की सहायता के लिए MPassbook की सुविधा को शुरू किया गया है। जिसका उपयोग कर कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से बिना बैंक जाये पिछले 90 दिन से जुड़ी जानकारी को देख सकता है।

जिससे लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। तो यदि आप पीएनवी उपभोक्ता है तो ये सुविधा आपके लिए भी बहुत उपयोगी साबित हो सकती है, जिसके बारे में हमारे द्वारा नीचे सम्पूर्ण जानकारी को साझा करने की कोशिश की गयी है। इसलिये आर्टिकल को नीचे तक पढ़े –

पीएनबी एमपासबुक क्या है? | What is pnb mpassbook

पीएनबी एमपासबुक क्या है

PNB Mpassbook Service पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अपने उपभोक्तओं के सुविधा के लिए शुरू की गयी। एक डिजिटल सेवा है।

जिसका उपयोग कर कोई भी उपभोक्ता अपने बैंक खाते के पिछले 90 दिनों तक के स्टिमेन्ट (लेन – देन) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है।

जिससे उसे अपने बैंक पासबुक की एंट्री कराने के लिए बैंक नहीं जाना होगा। जिससे उनके समय की बचत होगी।

PNB MPassbook सर्विस के उपयोग

यदि आप PNB M Passbook सेवा के बारे में पड़ रहे है तो आपको इससे उपयोगों के बारे में भी पता होना आवश्यक है जो कि निम्न है –

  • इस सुविधा का उपयोग आप अपने बैंक खाते की शेष राशि से जुड़ी जानकारी को पता कर सकते है।
  • Pnb M passbook का उपयोग कर आप पिछले चार महीनों तक लेन – देन की जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
  • इसके माध्यम से आप बैंक स्टेटेमेंट की डिटेल को डाउनलोड को भी कर कर सकते है।
  • यहां आपको पासवर्ड बदलने की भी सुविधा मिलती है।

पीएनबी MPassbook पंजीकरण कैसे करें? | How to register PNV MPassbook

कोई भी Punjab National Bank उपभोक्ता अगर Mpassbook की सुविधा का उपयोग करना चाहता है तो उसे पहले इसके तहत पंजीकरण कराना होगा। जिसके लिए वह नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो लर सकता है जो कि निम्न है –

  • Mpassbook सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल Play Store में जाना है तथा सर्च बार में जाकर PNB Mpassbook टाइप करना है तथा जिसके बाद सर्च के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने नेक्स्ट पेज खुलेगा। जहां से Install पर क्लिक कर उसे अपने मोबाइल में install कर लेना है।
  • और फिर इसएप्लीकेशन को अपने डिवाइस में ओपन कर लेना है।
  • जिसके बाद आपको पहले पेज पर अपनी भाषा का चयन करना होगा।
How to register PNV MPassbook
  • और फिर अपनी PNB Consumer Id दर्ज करनी होगी। तथा Terms And Conditions Accept के चेक बॉक्स पर क्लिक करके Proceed में ऊपर क्लिक करना होगा।
How to register PNV MPassbook
  • जिसके बाद आपको उस मोबाइल नंबर को चुनना होगा जो आपके बैंक एकाउंट से रजिस्टर है। और Proceed पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद उस मोबाइल नंबर पर एक OTP दर्ज करके आपको वेरीफाई कर लेना है।
How to register PNV MPassbook
  • प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपको अगली स्टेप में New Pnb mpassbook M Pin को दर्ज करना होगा।
  • जिसके बाद Confirm Mpin में उसी PIN को दुबारा दर्ज करना होगा।
How to register PNV MPassbook
  • और फिर आखिर में Proceed पर क्लिक करना है। इस प्रकार आपकी M passbook सेवा Active हो जायेगी।

पीएनबी एम पासबुक पिन रिसेट कैसे करें? | How to reset pnb m passbook pin

अगर आप अपने Mpassbook का Pin भूल चुके है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप नीचे दिए गये तरीके को फॉलो करके बहुत आसानी से Mpassbook PIN को रिसेट कर सकते है जो कि निम्न है –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Mpassbook Applicatiom को ओपन करना है तथा Forget M – PIN के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • और फिर से ऊपर दी गयी प्रक्रिया को फॉलो कीजिये।
  • जिसके बाद कस्टमर आईडी को दर्ज करना होगा। और Trems And Condition Accept में चेक बॉक्स में टिक करना है।
  • जिसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करके Preferred Sim को चुनना है।
  • जिसके बाद New PIN को दर्ज करना है तथा कंफर्म पिन करके प्रोसीड पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी M passbook Service दुबारा से एक्टिवेट हो जायेगी।

PNB mPassbook FAQ

यदि आप Punjab National Bank Of India के उपभोक्ता है तथा अपने बैंक एकाउंट से Mpassbook Service को शुरू करना चाहते है तो इससे जुड़े बहुत से सवाल ऐसे होंगे। जो आपके जहन में आ रहे होंगे तथा आप उनका जबाब प्राप्त करना चाहते होंगे। कुछ ऐसे ही सवाल तथा उनके जबाबों को हमारे द्वारा आपकी उचित नीचे साझा किया गया है। जो कि निम्न है –

पीएनबी एमपासबुक सेवा को शुरू करने के लिए हमारे बैंक एकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है?

जी हां! यदि आप अपने बैंक खाते पर पीएनबी Mpassbook Service को शुरू करना चाहते है तो आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तथा वह आपके पास उपलब्ध भी होना चाहिए।

PNB mpassbook सर्विस का उपयोग करने के लिए हमें किसी एक्स्ट्रा शुल्क का भुगतान करना होगा।

जी नहीं! PNB Mpassbook Service बैंक द्वारा बैंक के ग्राहकों की सुविधा के लिए निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी है। इसके लिए आपको किसी एक्स्ट्रा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

क्या mPassbook Service का लाभ पंजाब नेशनल बैंक के सभी ग्राहकों को प्रदान किया जाएगा।

जी हां! इस सेवा को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सभी उपभोक्तओं के लिए शुरू की गयी है।

निष्कर्ष

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अपने बैंक उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए समय – समय पर बहुत सी अन्य प्रक्रियों को शुरू किया जाता रहता है। जिसमें से Bank mpassbook service भी एक अहम है।

जिसके बारे में हमारे द्वारा ऊपर आर्टिकल के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गई है। इसके अलावा भी आपके मन में PNB Mpassbook Service को लेकर कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके सवाल का जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश की जायेगी।

Leave a Comment