यदि आप गूगल गूगल पर सर्च करके इस ब्लॉग तक आये है तो वेशक आप ये जानना चाहते होंगे
कि केनरा बैंक में ऑनलाइन एकाउंट कैसे खोलते है।
अगर हां! तो बिल्कुल सही पेज पर आये है
हर बैंक तरह केनरा बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए एकाउंट Open करती है तथा इसके माध्यम से ही पैसों का लेन – देन कर पाते है
Net banking, Mobile Banking, ATM Service आदि का लाभ ले पाते है
लेकिन आज से कुछ समय पहले लोगों को बैंक एकाउंट को ओपन करवाने ले लिए बैंक शाखा में जाना होता था।
अब बैंक द्वारा अपने ग्राहकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए Account Open करने की प्रक्रिया को Online शुरू कर दिया है
जिसे Online Account Process कहते है जिसका उपयोग करके कोई भी नागरिक बहुत आसानी से बैंक एकाउंट को Open कर सकता है।
आप कैनारा बैंक अकाउंट को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना आवश्यक है
केनरा ऑनलाइन बैंक एकाउंट कैसे खोलें? | मोबाइल से 5 मिनेट मेंअधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
यहां क्लिक करें