एक समय था जब कुछ ही लोगो के पास Debit Card या Credit Card हुआ करते थे लेकिन आज आपको हर दूसरे व्यक्ति के पास Credit या Debit Card देखने को मिल जाएंगे
आज लोग Cash से Payment करने की वजह Debit card or credit card से कैशलेश पेमेंट करना पसंद करते है। HDFC Bank भी अपने ग्राहकों को Credit Card की सेवाएं प्रदान करता है.
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड एक Plastic का पतला कार्ड होता है, जिसमें कार्ड धारक को एक प्री-लिमिट के आधार पर कुछ पैसे प्रदान करती है।
जिसका उपयोग करके आप कभी भी Online Shopping, Mobile Recharge, Bills Payment कर सकते है और क्रेडिट कार्ड धारक को Annual fee and renewal fee का भुगतान करना पड़ता है
हर क्रेडिट कार्ड का शुल्क अलग-अलग होता है. और इन सबसे पहले व्यक्ति को HDFC Credit Card Activation करना पड़ता है
लेकिन अधिकांश लोगों को Online HDFC Credit Card Kaise Activate kare? के बारे में नहीं जानते है इसलिए इस पोस्ट में हमने आपको HDFC Credit Card Activation Process के बारे में बताएंगे
अगर आप चाहे तो एचडीएफसी बैंक में जाकर अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करा सकते हैं लेकिन बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने में काफी समय लगता है
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें? अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे?