हर Bank की तरह HDFC बैंक भी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए Net Banking की सुविधा प्रदान करती है इस सुविधा के अंतर्गत Bank द्वारा अपने ग्राहकों के लिए एक User Id और Password जारी किया जाता है
जिसका उपयोग करके वो अपनी बैंक खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी को पता लगा सकता है Money transaction भी कर सकता है।
इसके अलावा बहुत से काम जैसे – मोबाइल रिचार्ज करना,टिकट बुक करना आदि जिन्हें करवाने के लिये हमें बहुत से Extra रूपए को खर्च करना होता है तथा बहुत से समय को बर्बाद करना होता है
पर अगर आपके पर इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि इसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से इंटरनेट के माध्यम से कर सकते है।
अगर आप HDFC Internet Banking को शुरू करना चाहते है तथा इसका उपयोग करके आप Bank के जुड़े कामों को ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते हो आप इसके लिए हमारे द्वारा दी गयी नीचे लेख की जानकारी को Step By Step फॉलो कर सकते है
अगर आप offline माध्यम का उपयोग करके HDFC Online Banking को प्रारम्भ करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले अपनी बैंक शाखा में जाना होगा।
जहाँ से आपको Internet Banking से जुड़े फॉर्म को प्राप्त करना होगा। इसके बाद इस पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियों को सही प्रकार भरना होगा
तथा इस फॉर्म को भरने के बाद एक बार उसे दोबारा चेक कर लें क्योंकि हो सकता है कि फॉर्म समय आपसे कहीं ग़लती हो गयी।
अब इस पत्र को बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है। इसके बाद बैंक द्वारा 15 दिन के अंदर Internet Banking से जुड़ी सभी जानकारी जैसे – User Id, Password आदि को पोस्ट द्वारा आपके बताये गए पते पर भेज दिया जायेगा।
HDFC Net Banking Activate कैसे करें? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?