वैसे तो क्रिकेट हमारे देश का राष्ट्रीय खेल नहीं है पर भारत में इसे राष्ट्रीय खेल से कम महत्व नहीं दिया जाता है।
आप भी इस पोस्ट को पढ़ रहे है,तो कहीं ना कहीं आप भी क्रिकेट से पसन्द करते होंगे या उससे लगाव रखते होंगे।
देश में बहुत से ऐसे क्रिकेट को चाहने वाले है जो हर क्रिकेट मैच को देखना चाहते है।पर वो चाहते हुए भी नहीं देख पाते है।
आप भी उनमें से ही एक तथा हाल ही में 09 अप्रैल 2023 से शुरू हुए IPL 2023 को कहीं नहीं देख पा रहे है।
इसे देखने के लिए उन्हें Hotstar Prime लेना होगा तथा उसके लिए कुछ पैसों का भुगतान करना होगा।
हर व्यक्ति आर्थिक रूप से इतना मजबूत नहीं होता है कि हो Hotstar Prime Application की मेम्बरशिप को ले सके तथा मैच को देख सके।
इस वजह से Cricket Lovers को मैच देखने लिए बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
कभी – कभी वो इन्हीं कारणों से मैच को नहीं देख पाते है और वो बहुत निराश होते है। पर अगर आप भी एक क्रिकेट प्रेमी है
मोबाइल में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखे? | 10 Live IPL Streaming Best Appअधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
यहां क्लिक करें