स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI Bank का नाम आप सभी ने सुना होगा, यह भारत का सबसे बड़ा Public sector bank है जो अपने कस्टमर को विभिन्न प्रकार की Banking services जैसे- Savings account, insurance, trading account, loan इत्यादि प्रोवाइड करता है।

लेकिन इन सभी Cards के अंतर्गत मिलने वाली Services का लाभ लेने के लिए इन्हें Start करने की आवश्यकता होती है. अगर आपने SBI credit card प्राप्त किया है

इसे Activate करना चाहते हैं लेकिन आपको SBI credit card Kaise activate Kare? की प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं है तो हमारी Website का यह लेख आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाला है

– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से Credit card प्राप्त करके एक्टिवेट करने के पश्चात आप EMI पर चीजों को खरीद सकोगे। – क्रेडिट कार्ड के Bill का सही समय पर Payment करने के पश्चात आप आवश्यकता पड़ने पर तुरंत Lone भी ले सकते है।

SBI credit card Activate करने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी, अगर आप SBI credit card Start करने के लिए जरूरी चीजों के बारे में जानना चाहते है तो नीचे बताए गए Points को ध्यानपूर्वक पढ़िए.

– एसबीआई क्रेडिट कार्ड को Start करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है.

– आपके पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है क्योंकि आपको SBI credit card Activate करने के लिए CVV Number और credit card नंबर दर्ज करना पड़ेगा।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्ति को Monthly salary, annual ITR के आधार पर अलग अलग होती है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें?अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?