आपका किसी भी बैंक में खाता है, तो बेशक आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक एकाउंट से रजिस्टर होगा। क्योंकि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बहुत सी डिजिटल सेवाओं को चलाया जाता है।

उन सेवाओं में से अधिकतर का लाभ लेने के लिए Bank Account से Mobile Number का लिंक होना आवश्यक होता है।

लेकिन बहुत सी बार किसी कारण हमारा Bank Register Mobile Number हो जाता है या बंद हो जाता है

परिस्थितियों में हम Bank Register Mobile Number का उपयोग करके करके होने वाली सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते है।

ऐसी स्थिती में आप अपने Mobile Number को चेंज या Update करवा सकते है। जिसके लिए आपको बैंक शाखा में भी नहीं जाना होगा।

क्योंकि SBI Bank, HDFC Bank, PNB Bank आदि के द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ये प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दी गयी हैं

बैंक रजिस्टर मोबाइल चेंज करने के तरीके – यदि आप जानना चाहते है कि Bank Register Mobile Number को कैसे चेंज या Update करें?

आपको बता दें कि आमतौर पर बैंकों द्वारा इसके तीन तरीकों को लांच किया गया है। जो कि निम्म है – 1.By Internet Banking2. By ATM Machine 3. By Bank Branch Office

बैंक में लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? | जानिए बैंक मोबाइल नंबर चेज करने का आसान तरीका अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें