आज हम आपको इसन आर्टिकल में PF नंबर क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा करने वाला हूँ
क्योंकि आज के समय में संस्था में कार्यरत सभी कमर्चारियों के मासिक वेतन का कुछ प्रतिशत पीएफ के रूप में काटा जाता है
क्योंकि इससे कमर्चारियों का तथा कर्मचारियों के परिवार का भविष्य सुरक्षित होता है
अगर वे चाहे तो किसी विशेष परिस्थितियों या नौकरी छोड़ने पर उसे प्राप्त भी कर सकते है।
ये PF EPFO (Employee Provident Funt Organization) द्वारा एकत्रित कराया जाता है
इसे एम्प्लोयी के Universal Account से कनेक्ट किया जाता है। तथा हर एम्प्लोयी हो एक यूनिक PF Numberउपलब्ध कराया जाता है।
जिसकी मदद से वह अपने फण्ड के ब्यौरे की जांच कर सकते हैं लेकिन बहुत से एम्प्लोयी ऐसे है।
जिन्हें इस बार जानकारी नहीं है कि उनका PF Number क्या है जिस कारण वे अपना फण्ड ब्यौरे की जांच करने में असमर्थ है
[Online] पीएफ नंबर क्या है? | PF Number कैसे प्राप्त करें?अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
यहां क्लिक करें