आज के समय के समय में बैंक ग्राहकों की संख्या इतनी बढ़ चुकी है कि हर बैंक में छोटे से काम को कराने के लिए एक लंबी कतार में लगना होता है

जिस तरह कारण हमारा बहुत समय बेकार में नष्ट हो होता है, इसलिए हर बैंक द्वारा अपनी ज्यादा से ज्यादा प्रक्रियों को ऑनलाइन माध्यम से शुरू किया जा रहा है।

जिससे उनके ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

अगर डिजिटल बैकों की बात करें तो Kotak Mahindra Bank का नाम Top पर आता है

यहां तक कि आप Kotak 811 Service का उपयोग करके घर बैठे – बैठे पांच मिनट में Saving Account भी Open कर सकते है

जिस कारण आज – कल Koatak Mahindra Bank इंडिया में बहुत चर्चित हो गयी हो गयी है।

अगर आप भी Kotak Mahindra Bank में अपना Saving Account खुलवाना चाहते है।

हर बैंक अपने ग्राहकों के बचत खाता (Saving Account) की सुविधा करती है लेकिन लोगों Saving Account खुलवाने के लिए नजदीकी बैंक शाखा में जाना होता था।

घर बैठे ऑनलाइन कोटक 811 बचत खाता कैसे खोले? | Kotak 811 Saving Accountअधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें