भारत के अधिकतर नागरिक अपना बचत या चालू खाता इसमें खुलवाने पसन्द करते है

जिस कारण इसके ग्राहकों की संख्या बहुत अधिक हो चुकी है और इसी कारण PNB Bank शाखाओं में हमेशा भीड़ जमा रहती है।

जिस कारण बैंक के ग्राहकों को हर छोटे काम को कराने के लिए अपना बहुत समय नष्ट करना पड़ता है।

इन समस्यों में बैंक पासबुक की जांच करना एक अहम परेशानी बनी हुई है

इसी बात को संज्ञान में रखते हुए। PNB Bank द्वारा अपने बैंक ग्रहकों की सहायता के लिए MPassbook की सुविधा को शुरू किया गया है।

जिसका उपयोग कर कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से बिना बैंक जाये पिछले 90 दिन से जुड़ी जानकारी को देख सकता है।

जिससे लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। तो यदि आप पीएनवी उपभोक्ता हैa

ये सुविधा आपके लिए भी बहुत उपयोगी साबित हो सकती है, जिसके बारे में हमारे द्वारा नीचे सम्पूर्ण जानकारी को साझा करने की कोशिश की गयी है।

पीएनबी एमपासबुक क्या है? | पीएनबी ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे चेक करें? |अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें