आईसीआईसीआई भारत के प्रमुख बैंको में तीसरे स्थान पर आता है और Market capitalization की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा Bank है. वर्तमान समय में ICICI Bank की पूरे भारत में लगभग 2883 Branch मौजूद है
जिसके माध्यम से यह बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई सारी Banking services प्रदान करता है साथ ही यह आप सस्ती ब्याज दर पर Personal loan, business loan, home loan, car loan etc. प्रदान करता है।
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को Net banking, phone banking, Credit Card, Debit Card आदि सेवाएं भी प्रदान करता है। जब भी कोई व्यक्ति ICICI Bank से Credit card प्राप्त करता है
उसके इस्तेमाल से पहले ICICI Credit card को Activate करना पड़ता है लेकिन अधिकांश लोगों को आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करे? के बारे में जानकारी नहीं है.
एक प्रकार का Financial Instruments होता है जो एक प्रकार का उधारी खाता है। इस कार्ड के तहत बैंक लोगो को Pre-approved limit से पैसे उधार लेने की सुविधा देता है.
और यदि कोई व्यक्ति सही समय पर credit card के बिल का Payment नहीं करता है तो उससे अतरिक्त शुल्क देना पड़ता है।
अगर आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को Activate करना चाहते है तो आप कई तरीकों से ICICI credit card Activate कर सकते है, आपकी सुविधा के लिए हमने आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड स्टार्ट करने के सभी Methods के बारे में बताया है
आईसीआईसीआई बैंक के जो भी ग्राहकों Net banking service का यूज कर रहे है
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड ऐसे एक्टिवेट करे? | घर बैठे ऑनलाइन 2 मिनट मेंअधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?