IMPS एक तरह की Electronic fund transfer Service है जो हर बैंक के द्वारा प्रदान की जाती है। इसके माध्यम से Fund Transfer करने के लिए किसी भी प्रकार के Paperwork या फिर Bank Account details की आवश्यकता नहीं होती है

बल्कि आप इसके माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए व्यक्ति का Mobile number उसके Bank Accounts और MMID से Link होना चाहिए।

IMPS की सबसे खास बात यह है कि आप इसके माध्यम से 24/7 और 365 दिन अर्थात् बैंक या सार्वजनिक छुट्टियों के दौरान भी अपने Account से Money Transfer कर सकते है।

साथ ही साथ यह पूरी तरह से Secure और आसान है जिसकी वजह से इसका use करने में कोई भी परेशानी नहीं होती है।

हमारे बीच बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हे IMPS का नाम तो सुना होगा लेकिन IMPS का मतलब क्या होता है? इसके बारे में नहीं जानते है,

अगर आप भी IMPS Full Form in Hindi के बारे में जाना चाहते है तो हम आपको बता दें कि IMPS का मतलब Immediate Payment Service होता है। जिससे हिंदी भाषा में तत्काल भुगतान सेवा के नाम से भी जाना जाता है।

कोई व्यक्ति जो Mobile Banking Service का इस्तेमाल करते है वह बड़ी आसानी से IMPS से Fund Transfer कर सकते है,

IMPS क्या है? ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करे?