भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के 30वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में उतरेगी.

यह मुकाबला रविवार को ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. 

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 04:30 से खेला जाएगा.

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर फ्री में देख सकते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं. 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुडा.

दक्षिण अफ्रीका: टेंबा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हैंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्किया, वेन पार्नेल, मार्को यानेसन, कैगिसो रबाडा, राइली रुसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.

भारतीय टीम ने इससे पहले सिडनी में खेले गए अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड्स को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रन से पराजित किया था

टीम इंडिया के हौसले इस समय सातवें आसमान पर है. क्योंकि उसने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीते हैं.

दूसरी ओर, प्रोटियाज टीम ने इससे पहले बांग्लादेश को 104 रन से शिकस्त दी थी. ग्रुप 2 में के प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम चार अंक लेकर टॉप पर है. 

साउथ अफ्रीका के दो मैचों से 3 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर काबिज है.