NEFT एक ऐसी ऑनलाइन सर्विस है जिसके माध्यम से कोई भी Account Holder किसी भी Bank Account में पूरी सुरक्षा से पैसे भेज सकता है और प्राप्त कर सकता है।

इस इस प्रणाली को वर्ष 2005 में Institute For Development And Research Banking Technology (IDRBT) के द्वारा की गयी थी

जिसे Maintain करने का कार्य आरबीआई यानी Reserve Bank of India के द्वारा संचालित किया गया है।

वर्तमान समय में भारत में जितने भी बैंक मौजूद है, वह सभी अपने Customers को एनईएफटी फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करते हैं।

RBI के द्वारा NEFT (NEFT Full Form in Hindi)  को batch-wise format में चलाया जाता है, 

जिससे कि भारत के किसी भी बैंक ब्रांच Enabled Banks में individual basis में आसानी से पैसा भेजा जा सकता है।

NEFT प्रणाली के द्वारा केवल सप्ताह के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे के समय में ही Fund को Transfer किया जा सकता है।

NEFT क्या है? NEFT कैसे काम करता है? NEFT से फंड कैसे ट्रांसफर करें? अधिक जानकारी  के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?