ओटीपी का पूरा नाम (OTP Full Form in Hindi) One Time Password होता है, जिससे Dynamic password के नाम से भी जाना जाता है।
जैसा कि आप इसके नाम से ही समझ सकते है कि आप इसका इस्तेमाल केवल एक बार ही कर सकते है.
आज के समय में लोगो के Personal data की सुरक्षा के लिए इसका use हर तरह के लेन देन या भी Digital Account में Login करने के लिए Computer System or Other device के माध्यम से जनरेट किया जाता है.
जोकि एक सीमित अवधि के लिए ही मान्य होता और यदि इसको Set time के अंदर fill भी किया जाता है तो यह मान्य नहीं रहता है
OTP यानी One Time Password एक ऐसा पासवर्ड है जिससे Computer System or Other device के द्वारा Rendomly Genrate किया जाता है
मान लीजिए अगर आपके किसी भी डिजिटल Account की जानकारी है कहने का मतलब यह है कि उसके पास आपके Account का ID और Password है,
फिर भी वह आपके डाटा में कोई भी गड़बड़ी नहीं कर सकता क्योंकि यह करने के लिए उसे OTP की आवश्यकता होगी
ओटीपी क्या होता है? अधिक जानकारी लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे?