टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को अपना तीसरा मैच कल (30 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेलना है.
ग्रुप-2 में टीम इंडिया ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिल सकती है.
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिल सकती है.
इसका कारण है कि अफ्रीकी टीम के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड बेहद शानदार है
वह अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा 405 रन बनाने वाले भारतीय हैं.
साथ ही रोहित के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले दूसरे प्लेयर है
रोहित शर्मा के पास इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 500 छक्के लगाने वाले दूसरे प्लेयर बनने का भी शानदार मौका है.
अफ्रीकी टीम के खिलाफ 5 सिक्स लगाते ही वह 500 छक्के पूरे कर लेंगे. वैसे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा 553 इंटरनेशनल छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस का है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आएगा रोहित शर्मा का तूफान, छक्कों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का भी मौका