Saving Account को ही आम भाषा में बचत खाता के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान समय में सभी बैंको के द्वारा सेविंग अकाउंट खोलने (Saving Account Open in Hindi) की सुविधा प्रदान की जाती है
और अधिकतर लोग Bank में Savings Account Opening करवाते है। यह एक ऐसा Account होता है जिसमे आप अपनी बचत के पैसे को रख सकते है और Bank से 4% तक ब्याज प्राप्त कर सकते है.
और आप Saving Account में आप एक लिमिट तक ही Transaction कर सकते हो। इस Account को केवल एक ही व्यक्ति चला सकता है।
बचत खाता खुलवाने के बाद आप बैंक के द्वारा कई तरह की सेवाओं जैसे- ATM Card, Netbanking, Debit card, Credit Card or Loan आदि प्राप्त कर सकते है।
इससे चालू खाता (Current Account) भी कहा जाता है इस प्रकार का Bank Account अधिकतर Business करने वाले लोगो के द्वारा ही Open कराया जाता है।
क्योंकि इस Account में किसी भी प्रकार के Transaction की कोई भी limit नहीं होती है यानी कि आप अपने Current Account से जितना चाहे उतना पैसों का लेनदेन कर सकते है।
जहां सेविंग अकाउंट को केवल एक व्यक्ति चला सकता है, वही करंट अकाउंट से एक से अधिक व्यक्ति मिलकर चला सकते है।
सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर होता हैं? अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे?