20 नवंबर से फुटबॉल का महासंग्राम यानी फीफा वर्ल्ड कप कतर में शुरू हो गया है.
22वां फीफा वर्ल्ड कप 20 नवंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक कतर में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेंगी.
कुल 64 मैच खेले जाएंगे. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का उद्धाटन मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच 20 नवंबर 2022 को अल बायत स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेला जाएगा.
फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप 2022 में डिफेंडिंग चैम्पियन की हैसियत से उतरेगा.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत कतर के अल खोर शहर के अल बायत स्टेडियम में होगी.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट के 64 मैच कतर के 8 फुटबॉल स्टेडियम- अल बायत स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम, लुसैल स्टेडियम, स्टेडियम 974, एजुकेशन सिटी स्टेडियम और अल जानौब स्टेडियम में होंगे.
18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला लुसैल में खेला जाएगा.
फीफा वर्ल्ड कप के मैच कब और कहां खेले जाएंगे?अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे?